Chhapra Desk- छपरा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गोवर्धनदास पोखरा के समीप स्थित सर्विस सेंटर पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद गंभीर रूप से जख्मी युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी गांव निवासी संजय सिंह का 30 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार सिंह उर्फ कल्लू बताया गया है घटना के संबंध में बताया जाता है. बताया जाता है कि कल्लू गोवर्धन दास पोखरा के समीप सर्विस स्टेशन पर अपनी बाइक की सर्विसिंग करा रहा था. इसी बीच कुछ अपराधी वहां पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसके ऊपर गोली चलानी शुरू कर दी. इस दौरान उस युवक को तीन गोली लगी और वह वहीं गिरकर तड़पने लगा.
जिसके बाद घरवालों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसका एक्सरे कराया गया. इस दौरान उपचार कर रहे चिकित्सक श्री प्रसाद ने बताया कि उसे तीन गोली लगी है. दो गोली उसके दोनों पैर में तथा एक गोली कमर के नीचे लगी है. फिलहाल उसका उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. वही सूचना के बाद मुफस्सिल थाना अध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा एवं अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनके द्वारा स्थिति की जानकारी जख्मी युवक से प्राप्त की गई. फिलहाल जख्मी युवक का बयान दर्ज किए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
वही जख्मी युवक ने बताया कि वह गोवर्धन दास के पोखरा स्थित सर्विसिंग सेंटर पर अपनी बाइक की सर्विसिंग करा रहा था. इसी बीच करीब दो दर्जन युवक उसके पास पहुंचे और मारपीट करने लगे और उसे गोली मारी गई. उनमें से 3 लोगों को वह पहचान रहा है. वहीं इस दौरान घटनास्थल से एक पिलेट भी बरामद किया गया है.