छपरा में एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त चालक एवं खलासी गिरफ्तार

Chhapra Desk-  छपरा शहर के लाल बाजार से एक ट्रक अंग्रेजी शराब को मुफस्सिल थाना पुलिस ने जब्त किया है. इस दौरान शराब लदे ट्रक के चालक एवं खलासी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जांच उपरांत पाया गया कि ट्रक पर 609 कार्टन अंग्रेजी शराब लदा है. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना लाया. उक्त ट्रक से 609 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बाजार चौक पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान चलाया गया और एक ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से 609 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद ट्रक के चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार चालक पंजाब के फतेहपुर पठानकोट निवासी लखविंदर सिंह एवं खलासी पटियाला के गाजीपुर निवासी जाकिर बताये गये है. पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि वे लोग रांची से शराब की खेप लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे. इस दौरान पुलिस मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शराब कारोबारियों की पहचान के लिए उनसे पूछताछ कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़