छपरा में दिनदहाड़े छात्र को चाकू घोंप 8 हजार की छिनतई

Chhapra Desk – छपरा में दिनदहाड़े एक छात्र को चाकू घोंप उससे ₹8000 छिनतई कर लिया गया. मामला भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित भागवत विद्यापीठ विद्यालय के समीप की बताई जा रही है. इस घटना में जख्मी युवक को आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार किया गया. जख्मी छात्र सिवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र निवासी छोटेलाल बैठा का 17 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बैठा बताया गया है. इस घटना के संबंध में जख्मी छात्र ने बताया कि वह छपरा में रहकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहा है. पढ़ाई के लिए वह भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित नई बाजार मोहल्ले में किराए पर रह रहा है. वह आज मोबाइल खरीदने के लिए ₹8000 लेकर बाजार जा रहा था. इसी बीच कुछ युवक उसके पास आए और आते के साथ ही उसके साथ मारपीट करने लगे.

इस दौरान एक युवक के द्वारा उसके पॉकेट से ₹8000 निकाल लिया गया. जब उसके द्वारा विरोध किया गया तो उसके उपर चाकू से तीन चार वार किए गए. इस घटना के संबंध में जख्मी ने बताया कि इससे पूर्व छात्रों के द्वारा उसे बाइक पर बैठाकर श्यामचक रेलवे ढाला के समीप ले जाया गया था. इस मामले में समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी युवक का उपचार फिलहाल छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़