छपरा में पंचटतिया के पूर्व सरपंच को चाकू घोंपा ; पति के सिर पर किया कट्टे के बट से प्रहार

Chhapra Desk – छपरा जिले का अवतार नगर थाना अंतर्गत मदुपुर गांव में संध्या पहर एक शादी समारोह में जाने के दौरान गांव के कुछ दबंगों ने स्थानीय निवासी एवं पंचपतिया पंचायत के पूर्व सरपंच के पुत्र के ऊपर हमला कर दिया. इस दौरान बीच-बचाव करने पर दबंगों ने पूर्व सरपंच को चाकू घोंप कर जख्मी कर दिया. वही उसके पति के सिर पर कट्टे के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया. जिसके बाद सभी लोग फरार हो गए.

इस घटना में जख्मी अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदुपुर गांव निवासी तपेश्वर साह, उनकी पत्नी पूर्व सरपंच मानती देवी एवं उनका पुत्र विजय कुमार साह शामिल हैं. घटना के संबंध में जख्मी मानती देवी ने बताया कि शादी समारोह में जाने के दौरान गांव के कुछ दबंग उनके पुत्र को गाड़ी से खींच कर मारपीट करने लगे. इस दौरान जब वह अपने पुत्र को बचाने गई तो उनके द्वारा उसे चाकू घोंप दिया गया. वहीं उसके पति के द्वारा शोर मचाने पर उसके सिर के ऊपर कट्टे के बट से प्रहार कर दिया गया. जिसके बाद जख्मी हालत में उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

वही जख्मी तपेश्वर साह ने बताया कि उनके सिर पर कट्टे के बट से प्रहार किए जाने के बाद उन्हें होश नहीं रहा. जिसके बाद उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़