Chhapra Desk – कोरोना का संक्रमण एक तरफ जहां चारों तरफ फैलता नजर आ रहा है. वही छपरा जिले में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है. जिले में विगत कई महीनों से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाया गया है. यह सिलसिला कई महीनों से चल रहा है. इस दरम्यान 22 अक्टूबर को छपरा शहर से तीन पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई थी, जिनका ट्रेवल हिस्ट्री था. जिसके बाद से आज तक प्रतिदिन 5 से 7000 लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है.
वैसे यह सारण वासियों के लिए अच्छी खबर है कि जिले में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में दिख रहा है. वही टीकाकरण के लिए भी सभी लोगों में काफी रुझान देखा जा रहा है. जिसके कारण सारण जिले में कोविड टीकाकरण की रफ्तार भी सबसे अधिक है. इस मामले में सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह नियंत्रण में है.
जिले में प्रतिदिन 5 से 7000 लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है. जिसमें से एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं पाए जा रहे हैं. वहीं कोट जांच को लेकर छपरा जंक्शन पर भी कैंप लगाकर आने जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है. वहां भी अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है.