छपरा में बंधन बैंक के कर्मी से हथियारबंद अपराधियों ने 78 हजार लूटे

Chhapra Desk – छपरा जिले के जनता बाजार स्थित बंधन बैंक के शाखा के कर्मियों से बदमाशों के द्वारा अठतर हजार रुपये लूटे लेने का मामला प्रकाश में आया है. हालांकि पुलिस के अनुसार मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. इसमें कहीं ना कहीं बैंक कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है. हालांकि इस मामले में जनता बाजार थाने में बंधन बैंक के कर्मी संदेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना गुरुवार की बतायी गई है.

इस संबंध में बताया जाता है कि बंधन बैंक जनता बाजार के कर्मी संदेश कुमार, शाखा प्रबंधक विकास कुमार के साथ कटेयां गांव में समुह कलेक्शन के लिए गए थे. उनलोगों के द्वारा लगभग अठतर हजार रुपये की वसूली की गई थी. रुपये वसूल कर जब वापस जनता बाजार आ रहे थे. तभी कटेयां गांव से चिमनी की तरफ जानेवाली सड़क पर दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने बैंक कर्मियों को घेर लिया और 78270 रुपये लूट लिये. बैंक कर्मियों ने दो मोबाइल लूट की भी बात प्राथमिकी में बतायी है. सभी बदमाशों की उम्र बीस से पच्चीस वर्ष बताई जा रही है।इस संबंध में पूछे जाने पर जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा. पुलिस के प्रारंभिक जांच में बैक कर्मी के पास वसूली के लगभग पच्चपन हजार रुपये होने चाहिए थे. पुलिस के अनुसार बैंक कर्मियों की भूमिका भी संदेहास्पद है.


तिन साल में तीन लुट

लहलादपुर:बैंक कर्मियों और सीएसपी संचालकों को मिलाकर जनता बाजार थाना क्षेत्र में तीन साल में तीन लुट की घटना घटीत हुई है. घटना के वक्त पुलिस जरूर दावा करती है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन होगा लेकिन तीन साल पहले घटित हुई घटना का भी अबतक उद्भेदन नही हो पाया है. जिसके वजह से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहें हैं तो वही अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं. मई 2019 में बनपुरा बाजार में एसबीआई के सीएसपी संचालक गुडु खान के मोटरसाइकिल के डिक्की से बदमाशों ने लगभग छ: लाख रुपये लेकर फरार हो गये थे. वही पिछले साल मार्च माह में भी अपराधियों ने बनपुरा बाजार के एक सीएसपी संचालक रघुवंश प्रसाद के एक कर्मी से छियानवे हजार रुपये की हथियार के बल पर लुट लिये थे।वही अब कटेयां चिमनी के पास बंधन बैंक के कर्मी से लुट की घटना घटित हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़