Chhapra Desk – छपरा जिले के बनियापुर प्रखंड के सतुआ पंचायत में बीती देर रात्रि पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार के दौरान मुखिया प्रत्याशी के वाहन पर बम से हमले किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस दौरान मुखिया प्रत्याशी का वाहन पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया. हालांकि इस मामले को संदिग्ध बताया जा रहा है. इस मामले में सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सिंपैथी वोट को लेकर इस घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी के पति सुरेश प्रसाद बीती देर रात्रि प्रचार-प्रसार करने के लिए सतुआ गांव में निकले थे. जहां वाहन खड़ी करवा प्रचार-प्रसार में गए थे. वापस लौटने के बाद जैसे ही वे लोग वाहन के पास पहुंचे उसी समय वाहन में ब्लास्ट हुआ और वाहन जलकर नष्ट हो गया. हालांकि यह घटना सतुआ गांव में आग की तरह फैल गई. लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार किसी ने धमाके की आवाज नहीं सुनी थी. इस मामले में मुखिया प्रत्याशी पति सुरेश प्रसाद का कहना है कि उनके वाहन पर बम से हमला किया गया है, लेकिन वह लोग वाहन में नहीं थे.
प्रचार प्रसार के बाद जैसे ही उनका चालक अजय राय वाहन के समीप पहुंचा और गेट खोलने का कोशिश किया उसी समय तेज आवाज के साथ वाहन में आग लग गई. हालांकि इस मामले में सदर डीएसपी एमपी सिंह ने बताया कि यह मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. मुखिया प्रत्याशी पति के द्वारा सिंपैथी वोट प्राप्त करने को लेकर इस घटना को प्रायोजित तरीके से अंजाम दिया गया है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.