Chhapra Desk – छपरा-सोनपुर मुख्य मार्ग पर नयागांव थाना अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग स्थित एनएच के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद मृतक की पहचान नयागांव थाना क्षेत्र के लाढपुर डुमरी बुजुर्ग गांव निवासी स्वर्गीय ओम प्रकाश गिरी के 28 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार गिरी उर्फ कर्पुरी के रूप में की गई. इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना से आक्रोशित परिवार वालों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इस दौरान डुमरी बुजुर्ग गांव के समीप मुख्य मार्ग को जाम कर परिजनों के द्वारा करीब 4 घंटे तक प्रदर्शन किया गया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं नयागांव थाना पुलिस परिवार वालों एवं आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने के लिए मशक्कत करती रही. जिसके बाद काफी मान-मनौव्वल के बाद लोग शांत हुए और शाम तक शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. इस घटना के संबंध में मृतक के घर वालों ने बताया कि बीती रात्रि उसे गांव का ही एक युवक घर से बुलाकर ले गया था. जिसके बाद उसकी बाइक वह घर पहुंचा गया था.
लेकिन उसके विषय में कुछ पता नहीं चल सका था. आज सुबह जब उन्हें एनएच के किनारे शव होने की सूचना मिली तो जाकर उनके द्वारा पहचान की गई. वहीं इस मामले में स्थानीय थाना का कहना था कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना में मौत का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकेगी. वहीं छपरा सदर अस्पताल के चिकित्सक के द्वारा पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव से बिसरा को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है.