Chhapra Desk- छपरा-सोनपुर रेल खंड पर अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप धर्मबागी गांव के सामने ट्रेन से गिर कर एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी. इस बात की जानकारी तब हुई जब ट्रैक मैन रेलवे लाइन से होकर जा रहा था, इसी बीच अवतार नगर थाना क्षेत्र के धर्मबागी गांव के सामने मृत अवस्था मे एक युवक को रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद उसने इसकी सूचना अवतार नगर थाने को दी.
सुचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए उसे सुरक्षित रखा गया है. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नही हो सकी है. मृत युवक की उम्र लगभग 32 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. शव की शिनाख्त को लेकर पुलिस आसपास के गांवों में प्रयास कर रही है.