छपरा-सोनपुर रेल खंड पर ट्रेन से कटकर मृत मां-बेटी की हुई पहचान ; दिघवारा से दवा लेकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

Chhapra Desk – छपरा-सोनपुर रेलखंड स्थित अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप बीते दिन ट्रेन से कटकर मृत मां-बेटी के शव की शिनाख्त कर ली गई है. दोनों की शिनाख्त गड़खा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में की गई है. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव निवासी हरिशंकर साह की 22 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी थी. वही उसके साथ मृत उसकी बच्ची एक वर्षीय टुकटुक कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह महिला फिलहाल गड़खा थाना क्षेत्र के बंगारी बसंत गांव स्थित अपने मायके में रह रही थी. जहां से बीते दिन वह दवा खरीदने के लिए दिघवारा गई थी. वहां से ट्रेन से वापस लौटने के बाद वह अवतार नगर रेलवे स्टेशन पर उतर कर अपनी बच्ची के साथ रेलवे लाइन से होकर घर जा रही थी. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से मां बेटी दोनों की मौत मौके पर हो गई थी. बताते चलें कि बीते दिन छपरा-सोनपुर रेल खंड के अवतार नगर रेलवे स्टेशन के समीप मां-बेटी दोनों की मौत मौके पर हो गई थी. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही सोनपुर रेल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर छपरा सदर अस्पताल भेज दिया था. जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद दोनों शवों को सुरक्षित रखा गया था. वही दोनों शवों की पहचान होने के बाद सोनपुर जीआरपी थाना के द्वारा दोनों शव उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मां-बेटी का शव घर पहुंचते ही घर वालों के साथ गांव में भी कोहराम मचा हुआ है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़