Chhapra Desk – छपरा शहर में हवलदार के बेटे द्वारा बाइक चोरी किए जाने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बाइक चोरी कर भाग रहे उस चोर को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. गिरफ्तार बाइक चोर रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास निवासी विक्की नट बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक गुदरी बाजार में सामान खरीदने के लिए आया था, जहां बाइक खड़ी करने के बाद वह सामान खरीद रहा था. इसी बीच कुछ देर बाद उसकी नजर जब उस स्थान पर पड़ी तो उसने देखा कि बाइक वहां से गायब है.
जिसके बाद वह बाइक की छानबीन में लग गया और अपने दोस्तों को भी इस बात की सूचना दी. इसी बीच खोजबीन के क्रम में उसने ब्रह्मपुर मोहल्ले में अपनी बाइक को चला रहे एक युवक को देखा और उसके बाद उसने शोर मचा कर उसे पकड़ लिया. फिर क्या था. देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए और बाइक चोर की जमकर धुनाई शुरू हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई.
सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के क्रम में बताया गया कि बाइक चोर एक हवलदार का बेटा है और उसके पिता की पोस्टिंग छपरा में ही है. जो कि फिलहाल पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. वहीं भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा बाइक चोर का उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराने के बाद उसे जेल भेजे जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है.