छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से मिला आर एस ए का प्रतिनिधिमंडल छात्र

Chhapra Desk-  आर एस ए का एक प्रतिनिधिमंडल छात्र-छात्राओं के समस्या को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली से मिला. विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से कुलपति प्रोसेसर फारूक अली, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह, सीसीडीसी प्रोफेसर हरीश चंद्र यादव ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता किया. स्नातक प्रथम खंड नामांकन में जो पहले से बचा हुआ 6000 सीट है केवल उसी पर नामांकन की बात कही जा रही है. लेकिन जो राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री ने घोषणा करके सीट बढ़ोतरी की है. उस बढ़े हुए सीट पर नामांकन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई भी वार्ता नहीं कर रहा है और हजारों छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए भटक रहे हैं. कुलपति से मांग की गई कि बढ़े हुए सीट पर भी नामांकन की जल्द घोषणा की जाए. इस पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से पत्राचार किया जा रहा है. पीजी आर सी का पत्र अभी तक नहीं मिला हैं. इस पर कुलपति ने कहा कि 1 सप्ताह के अंदर सभी शोध छात्र- छात्राओं को पत्र दे दिया जाएगा.

दृष्टि दिव्यांग छात्र- छात्राओं के नामांकन में आरक्षण नीति के पालन करने की मांग की गई. जिस पर कुलपति ने कहा कि जरूर पालन किया जाएगा. आप लोगों का यह मांग जायज है. महाविद्यालयों में कॉमन रूम एवं शौचालय के साफ-सफाई पर विस्तार से चर्चा हुआ. संगठन के नेताओं के द्वारा कहा गया कि आपके द्वारा पिछले महीने ही कहा गया था कि प्रत्येक महाविद्यालय के शौचालय एवं कॉमन रूम साफ-सफाई प्रिंसिपल 10 दिनों के अंदर करा देंगे. नहीं तो करवाई होगी लेकिन अभी तक ना करवाई हुई ना सफाई हुई. इस बात को कुलपति ने गंभीरता से लिया है . अन्य मांगों पर भी विस्तार से चर्चा हुआ. वार्ता में संगठन के सिवान प्रभारी अमरेश सिंह राजपूत, सहसंयोजक विकास सिंह सेंगर, गोलू कुमार, रुपेश यादव, छोटू कुमार आदि थे.

Loading

E-paper