Chhapra Desk – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी के रहरिया घाट पर डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. शव की खोजबीन जारी है.घटना रविवार देर शाम की बतायी जा रही है जब कंशदियर गांव निवासी दर्शन राय का 32 वर्षीय पुत्र वकील राय, जो कि एक बालु मजदूर है नाव से बालु उतारकर घर आने के लिए गंगा नदी मे स्नान कर रहा था तभी स्नान के क्रम मे ही एक नाव आ रही थी जो नाव उसको नदी मे ही ठोकर मार दी जिससे वह नाव से दब गया.
वहां उपस्थित दुसरे मजदूरों ने देखा तो नदी मे कुद कर शव को खोजने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण शव नही मिल सका. सुचना पर सोमबार को सुबह से ही सदर सी ओ सतेन्द्र सिंह एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार चौधरी की देखरेख मे एसडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव नही मिल सका है. खोजबीन जारी है. मृतक घर मे एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मृत्यु से परिजनों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मृतक के दो छोटे छोटे लड़के एवं एक लड़की है.