Chhapra Desk – अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, गया के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, राम प्रमोद सिंह, जिला महासचिव विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, ओंकार नाथ सिंह, विनोद बनारसी, राजेश्वर सिंह, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने नगर निगम, नगर परिषद, नगर पंचायत के मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पदो का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराने कि मांग राज्य सरकार से किया है.
नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार के नगर विकास विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व ही यह घोषणा की गई थी कि आगामी नगर निकाय चुनाव में एकल पदो का चुनाव सीधे जनता द्वारा कराने की सभी औपचारिकता पर काम चल रहा है तथा चुनाव के पहले अधिसूचना जारी कर दिया जाएगा परंतु अब नगर निकायों के चुनाव में पांच महीना ही शेष रह गया है, परंतु राज्य सरकार इस संबंध में कोई सुगबुगाहट नहीं है, जिससे लोगो में भ्रम एवम् निराशा है.
नेताओं ने कहा कि एकल पदो के चुनाव सीधे जनता द्वारा नहीं होने से इस पद के लिए वार्ड काउंसलर, वार्ड कमिश्नर का खरीद फरोख्त होता है तथा इनके द्वारा चुने गए मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष उपाध्यक्ष हमेशा काउंसलर एवम् कमिश्नर से डरे रहते है तथा कमजोर होते है जिससे उन्हें जनता के हित में बेहतरिन काम नहीं कर पाते. नेताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी दिसम्बर माह के प्रथम सप्ताह में राज्य के सभी नगर निकायों के मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर नगर निकायों के एकल पदो का चुनाव सीधे जनता से कराने कि मांग करेंगे.