Chhapra Desk- पूर्वोत्तर रेलवे, जिला संघ वाराणसी के स्काउट मास्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव एवं राजकिशोर ने स्काउट एण्ड गाइड्स के उच्चस्तरीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र नेशनल ट्रेनिंग सेन्टर, पचमढ़ी में दिनांक 19 से 25 नवम्बर आयोजित हिमालयन वुड बैज कोर्स में सफलता पूर्वक भाग लेकर हिमालयन वुड बैज प्राप्त किया. बताते चले कि उक्त प्रशिक्षण केन्द्र में स्काउटिंग के कई स्तरों को पार करने के बाद विभिन्न प्रकार के जटिल स्काउट स्किल्स का प्रशिक्षण दिया जाता है जो की स्काउट गाइड सदस्यों के लिए बहुत ही प्रतिष्ठा का विषय माना जाता है. पूरे भारत वर्ष से कुल 23 राज्यों के 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया.
जिसमे एनई रेलवे के दो स्काउटरो ने भाग लिया और विभिन्न प्रकार के टेस्टिंग स्किल में सफल होने पर हिमालयन वुड बैज प्रप्त किया हैं. इसके पूर्व अजीत श्रीवास्तव ने 1993 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया है. कर्मचारियों की इस सफलता पर मुख्य जिला आयुक्त(पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ वाराणसी ) एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी एवं जिला आयुक्त (पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ वाराणसी )एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज&वैगन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बताया है की पूर्वोत्तर रेलवे स्काउट एण्ड गाइड्स जिला संघ वाराणसी के अन्य सदस्य भी इससे लाभान्वित होंगे.