Chhapra Desk – छपरा शहर में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी करने गये विद्युत विभाग के एसडीओ एवं कनीय अभियंताओं पर बिजली चोरों ने हमला बोल दिया. जिसके बाद उनके द्वारा छापेमारी में जब्त किए गए विद्युत तार को जबरन छीनने के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. वहीं विभागीय कागजात को भी फाड़ दिया गया. इस मामले में विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वाले 3 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इस मामले में विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि उनके द्वारा काशी बाजार क्षेत्र कनीय अभियंता राजकुमार एवं कनीय सारणी पुरुष धनंजय कुमार गुप्ता, अनिल राम, अरुण कुमार सिंह, मोहम्मद सुल्तान एवं नवीन कुमार के साथ टीम बनाकर भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित बरहमपुर मोहल्ला ने बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. उस दौरान पाया गया कि ब्रह्मपुर स्थित अब्दुल कयूम अंसारी के समीप राजेश राय, गोविंदा राय, एवं धर्मेंद्र राय के द्वारा टोका फंसा कर बिजली की चोरी की जा रही थी. इस दौरान विभाग के द्वारा तीनों लोगों के सर्विस वायर को जब्त कर लिया गया. जिसके बाद उन तीनों लोगों के द्वारा अचानक ही विभागीय कर्मियों के ऊपर हमला बोल दिया गया और जबरन के द्वारा जब्त किए गए तार को छीनने के बाद जान से मारने की धमकी भी दी गई. वहीं विभागीय कागजात भी छीनकर फाड़ दिए गए. जिसके बाद विद्युत कर्मियों को वहां से मजबूरन भागना पड़ गया.
इस मामले में कनीय अभियंता राजकुमार के द्वारा भगवान बाजार थाने में उक्त तीनों बिजली चोरों के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी के साथ साथ विभागीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. विभाग के द्वारा धर्मेंद्र राय पर बिजली चोरी के मामले में जहां ₹89786 का जुर्माना लगाया गया है. वहीं एक अन्य बिजली चोरी के मामले में वीरेंद्र राय पर भी ₹87764 का जुर्माना लगाया गया है. इस मामले में भगवान बाजार थाना में बिजली चोरी एवं जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गई है.