बिहार की मशहूर गायिका देवी फैब की बजाए युवराज के साथ मचा रही धमाल ; सोशल मीडिया पर बनी सुर्खी

Chhapra Desk-  छपरा निवासी बिहार की मशहूर गायिका देवी फिलहाल फैब को छोड़कर युवराज के साथ धमाल मचा रही है. फिलहाल वह ऋषिकेश में नदी किनारे अपने एक फैन युवराज के साथ जबरदस्त डांस करती नजर आयी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देवी पिछले कुछ सालों से ऋषिकेश में ही ज्यादा निवास कर रही है. हमेशा पहाड़ वादियों झरनों के बीच सुबह में वॉक करते नजर आती हैं. इस बीच उनके कई फैन मिलते है जिनके साथ इंटरटेन करती है. उनमे से एक युवराज भी है. मार्निग वॉक पर निकलने के दौरान देवी को उनके खास फैन युवराज मिल गए. जिनके साथ “यारा ओ यारा मिलना हमारा जाने क्या रंग लाएगा…..’ की धूम पर जबरदस्त डांस की है. बता दें कि वह कोरोना काल से ही ऋषिकेश में हैं, जहां पहाड़ों और नदियों व झरनों के बीच रहना और गुजरना देवी को आनंद दे रहा है. वह सोशल मीडिया पर समय-समय पर पहाड़ों-पठारों और बादलों तथा नदियों के बीच अपनी आवाज दे रही है. देवी कहती है कि प्रकृति की संन्निग्ध में रहना उन्हें बेहद पसंद है. देवी ने हाल के दिनों में  ऋषिकेश के सुदंर दृश्यों के बीच कई तस्वीरें और वीडियो भी साझा की है.

साथी में विश्वास करती हैं देवी शादी में नहीं.

दो साल पहले देवी के शादी के फैसले पर एक बात सामने आई थी. बिहार की जानी-मानी भोजपुरी गायिका देवी का दिल ब्राजील के एक लड़के फैब्रिसियो पर आ गया था. देवी ने बताया था कि अगर सब ठीक रहा तो दोनों शादी भी कर लेंगे. देवी ने यह भी कहा है कि वे साथी में विश्वास करती हैं, शादी में नहीं. देवी ने कहा कि उन्हें वेस्टर्न कल्चर पसंद है जहां एक दूसरे को जानने और पसंद करने के बाद लोग वैवाहिक बंधन में बंधते हैं.

19 दिसम्बर को बेफा अवार्ड में सनी लियोनी के साथ नजर आएगी देवी

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 19 दिसम्बर को भारत इंटरटेनमेंट अवार्ड में देवी एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ नजर आएगी। वहां पर Befa अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसकी घोषणा देवी और सनी लियोनी दोनों ने सोशल मीडिया पर की है.

 

Loading

E-paper