Chhapra Desk – छपरा व्यवहार न्यायालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर दो परिवाद दाखिल किया गया है. सनातन धर्म के देवी-देवताओं को सार्वजनिक मंच से गाली देने और ब्राह्मण जाति को अपमानित को लेकर पहला प्राथमिकी ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के जलाल बसंत निवासी विवेकानंद तिवारी ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी पर अंदर दफ़ा 153 बी 323 504 के अंतर्गत वाद दाखिल किया है तथा अपने परिवाद पत्र में खुले आम जनता के सामने हिंदू धर्म के देवी देवता भगवान राम तथा सत्यनारायण स्वामी को अपमानित एवं भ्रमित किया है एवं ठेस पहुंचाया है तथा जातीय उन्माद दंगा कराना चाहते है.
वहीं प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रणधीर कुमार के न्यायालय में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के खिलाफ थाना गोरियाकोठी के ग्राम गोरिया कोठी जिला सिवान वर्तमान पता शिव मंदिर व्यवहार न्यायालय के निवासी कृष्णा दुबे ने परिवाद पत्र संख्या 3549 /21 अंदर दफा 295, 295 क, 500, 504 के अंतर्गत दाखिल किया है. अपने परिवाद पत्र में उन्होंने अभियुक्त पूर्व जीतन राम मांझी पर सनातन धर्म के देवी-देवताओं को सार्वजनिक मंच से गाली देने और ब्राह्मण जाति को अपमानित करने का आरोप लगाया है. उनके इस वक्तव्य से सनातन धर्म को मानने वाले और ब्राह्मण जाति के लोग काफी आहत हुए है और उन्हें काफी ठेस पहुंचा है. दाखिल दोनों परिवाद पत्र पर 22 दिसम्बर को प्रभारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुनवाई होगी.