बिहार : मुख्यमंत्री ने सारण सहित राज्य के विभिन्न जिलों में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

Chhapra Desk-  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में नगर विकास एवं आवास विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. इन योजनाओं में छपरा जिले की विभिन्न योजनाएं भी शामिल थी. इस संबंध में जिले में आयोजित कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ा. इस कार्यक्रम में सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के साथ स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता, विधानपार्षद सुरेंद्र नारायण यादव, मेयर सुनीता देवी, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार के साथ विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद, गणमान्य व्यक्तियों के साथ लाभुक गण भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को उनके घरों की चाबी भी सौंपी गई. इस अवसर पर

दो योजनाएं जिनका उद्घाटन किया गया, उनमें छपरा नगर निगम बस स्टैंड से तीनकोनिया माई मंदिर से अंबेडकर छात्रावास होते हुए जंक्शन तक जाने वाली सड़क एवं पीसीसी रोड एवं आरसीसी नाला निर्माण टैक्सी स्टैंड, बड़ा तेलपा चौपाया वार्ड नंबर 41 एवं 42 शामिल हैं. वहीं इस मौके पर कुल 650 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित घरों की चाबी भी जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपी गई.

Loading

E-paper