Gaya Desk- गया में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा गया ने आनंद उत्सव सह कार्यसमिति की बैठक श्यामा प्रसाद मुखर्जी दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय गीत के साथ प्रारंभ किया. महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बंदना कुमारी ने अध्यक्षता करते हुए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विशेष बल दिया. मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व नगर विधायक डॉक्टर प्रेम कुमार ने भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं के लिए योजनाओं का लाभ बताया. जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा महिला कार्यसमिति को संबोधित करते हुए महिलाओं को और आगे आने के लिए प्रेरित किया तथा महिला सशक्तिकरण पर विशेष रूप से प्रकाश डाला. प्रदेश महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज जायसवाल एवं नीलम चंद्रवंशी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर बल देते हुए समाज के सभी लोगों से आह्वान किया कि बेटियों को और आगे बढ़ने में मदद करें. आनंद महोत्सव को संबोधित करते हुए दया प्रकाश विद्या भारती के प्रिंसिपल डॉ सत्यशेखर राय, पूर्व जिला अध्यक्ष ललिता सिंह, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, जिला महामंत्री प्रशांत, डॉ शांति सिंह, डॉ आशा श्रीवास्तव, महिला मोर्चा जिला गया के उपाध्यक्षा रेनू जैन, चंद्रकला देवी, पुष्पा सिंह राजपूत, कार्यसमिति सदस्य भुवन मोहिनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुनीता साहू, महिला मोर्चा जिला मंत्री श्वेता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. आनंद महोत्सव में सभी गणमान्य अतिथि गण को अंगवस्त्र व फूल का पौधा देकर सम्मानित किया गया है. वहीं दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर की बच्चियों के साथ संगीत शिक्षक रजनीश कुमार एवं मिश्रा ने संयुक्त रुप से भाग लेते हुए आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. भुवन मोहिनी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए राष्ट्रगान के साथ समाप्त किया.
साभार : धीरज गुप्ता