Chhapra Desk – छपरा जिले के खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक पर मंगलवार की देर रात्रि हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिसका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. इस सड़क हादसे में मृत व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं गंभीर रूप से घायल व्यक्ति खैरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी राम बहादुर राय का 58 वर्षीय पुत्र रामबचन राय बताया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों व्यक्ति बाइक से घर लौट रहे थे. इसी बीच खैरा थाना अंतर्गत कृष्णा चौक पर अनियंत्रित वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें गस्ती पुलिस द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं रामबचन राय का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
हालांकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की स्थिति बिगड़ने के बाद मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. समाचार प्रेषण तक मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.