Gaya Desk – गया में मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष HE MR GOMBOJAV ZANDANSHATAR और शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों का दो दिवसीय बोधगया परिभ्रमण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. आज शिष्टमंडल द्वारा बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया, मंगोलियन बुद्धिस्ट मॉनेस्ट्री इत्यादि स्थानों का भ्रमण कर पूजा-अर्चना किया गया है. इस,शिष्टमंडल द्वारा आज मंगोलियन टेंपल में विशेष पूजा के आयोजन में भाग लिया गया है बौधगया सभी स्थानों पर अध्यक्ष एवं शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों का परम्परागत तरीके से स्वागत किया गया है.
आज महाबोधि मंदिर परिसर में जिला पदाधिकारी सह बीटीएमसी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस सम्मान समारोह में जिला पदाधिकारी ने मंगोलियन पार्लियामेंट के अध्यक्ष एवं शिष्टमंडल के अन्य सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि बोधगया के पवित्र एवं आध्यात्मिक परिसर में आपसब का स्वागत है. जिलाधिकारी ने कहा कि बोधगया भगवान बुद्ध की ज्ञान प्राप्त स्थल है। बुद्धिस्ट तीर्थ यात्रियों की पहली पसंद बोधगया ही रहता है. जिला पदाधिकारी द्वारा मंगोलिया संसद के अध्यक्ष सहित शिष्टमंडल के समस्त सदस्यों को प्रतीक चिन्ह मोमेंटो देकर स्वागत किया गया है. इस अवसर पर मंगोलियन संसद के अध्यक्ष ने कहा कि वे गया आकर भारत सरकार,राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन, गया द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत हैं. मंगोलियन अध्यक्ष ने कहा कि भारत-मंगोलिया मित्रता और अधिक प्रगाढ़ होगी. बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन गया के प्रति आभार व्यक्त किया गया है. जिला पदाधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने स्वागत एवं सुरक्षा हेतु इतनी अच्छी व्यवस्था की है जिससे हमसब काफी प्रफुल्लित हैं.
मालूम हो कि मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष तथा शिष्टमंडल के सदस्यों के सम्मान में बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा महाबोधी होटल, बोधगया में रात्रि भोज का आयोजन दिनांक 02/12/2021 को किया गया था जिसमें शिष्टमंडल के सभी सदस्य सहित जनप्रतिनिधिगण, आयुक्त मगध प्रमंडल, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र, जिला पदाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, बी०टी०एम०सी० के सचिव सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए. आज मंगोलियन शिष्टमंडल के समस्त कार्यों में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गया सदर, डीएसपी ट्रैफिक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा , विशेष कार्य पदाधिकारी, सहित अन्य पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारीगण कार्यरत्त रहें.