मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ने संगठन के विस्तार को लेकर की बैठक ; सीडीएस विपिन रावत को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Chhapra Desk – मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिला इकाई की एक बैठक शुक्रवार को शहर के गुदरी बाजार स्थित मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक की शुरुआत हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए भारत के सीडीएस विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं सेना के उन जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. जिसके बाद शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर भगवान से प्रार्थना की गई.

वही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनकी अकाल मृत्यु से देश को अपूरणीय क्षति हुई है. स्वर्गीय रावत एक वीर देशभक्त और जागरूक सेनापति थे. उन्होंने सेना को एक अद्भुत मार्गदर्शन दिया. वह देश के महानतम विभूति थे. उन्हें के महान कृत्य को सदा याद किया जाएगा. तदुपरांत मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के विस्तार पर चर्चा की गई. बैठक में मानवाधिकार संरक्षण के अनेक प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया.

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनंत कुमार सोनी ने किया. मौके पर उपाध्यक्ष राजू कुमार विश्वकर्मा, सचिव हरिवंश सिंह, मुख्य सलाहकार हरिशंकर प्रसाद, सदस्य अवधेश राय, हरिराम राय, विनोद शर्मा, रामजी शर्मा, कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मण शर्मा, अनिल कुमार, अमर शंकर दास आदि सभी सदस्य उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़