मुंगेर में हथियारबंद नक्सलियों ने की नवनिर्वाचित मुखिया की गला रेत कर हत्या

Chhapra Desk – मुंगेर के नक्सल प्रभावित लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी टोला मथुरा में दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टूडू की गला रेत कर हत्या कर दी और नक्सल नारे लगाते हुए चलते बने. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वही घटना की सूचना के बाद लड़ैयाटांड थाना प्रभारी नीरज ठाकुर के नेतृत्व में एसटीएफ,जिला पुलिस एवं दूसरे जिले की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टूडू पहली बार पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा को हराकर आजीमगंज पंचायत का मुखिया बना था. देर रात दर्जनों हथियारबंद नक्सलियों ने घर से ले जाकर चंद दूरी पर नवनिर्वाचित मुखिया परमानंद टूडू की गला रेत कर हत्या कर दी।सूत्रों की माने तो नक्सलियों ने नवनिर्वाचित मुखिया को पंचायत चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़