Chhapra Desk- युवा ब्राह्मण चेतना मंच सारण ने सांगठनिक विस्तार करते हुए पं प्रवीण द्विवेदी को जिला प्रभारी तो पं बबलू मिश्रा को जिला का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आचार्य संजय पाठक ऊर्फ बुलाकी बाबा ने दोनों पदाधिकारियों को अंग वस्त्र और मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पं पाठक ने कहा कि ब्राह्मण समाज इस पुनीत संकल्प के साथ अपने को संगठित करता है कि सम्पूर्ण विश्व को कैसे अपना कुटुम्ब बना कर राष्ट्रीयता और सनातन संस्कृति को जन जन तक पहुंचाया जाए. “वसुधैव कुटुम्बकम्” की व्यापक विचारधारा का नाम है ब्राह्मण.
सारण जिला के दोनो सम्मानित पदाधिकारीगण सारण की सांस्कृतिक धरोहर को और मजबूत बनाएंगे. साथ ही समाज को संगठित और सशक्त बनाने का कार्य करेंगे. इस मौके पर युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे.