Chhapra Desk – आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बिहार के विश्वविद्यालयों में व्याप्त शैक्षणिक आरजकता एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध जयप्रकाश विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया. ज्ञात हो कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति समेत विश्वविद्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त पाए गए है. जिसके बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नही की गई. दोषियों को बचाने का भरसक प्रयत्न किया जा रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में भी इस प्रकार के कई मामले व्याप्त है. कुलपति के पॉवर सीज कर लिए गए है. न तो नए कुलपति नियुक्त किये जा रहे और न ही वर्तमान कुलपति को पावर दी जा रही है. ऐसे में छात्रों का भविष्य अधर में है. नामांकन से लेकर और परीक्षा परिणाम तक छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. छात्रों के भाविष्य को लेकर अभाविप चिंतित है. छात्रों से सम्बंधित एक -एक मुद्दे को लेकर अभाविप छपरा, सिवान और गोपालगंज के सैकड़ो कार्यकर्ता आज छात्र हुंकार आंदोलन में हिस्सा लिए. विश्वविद्यालय प्रशासन को 28 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया.
क्या है मांगे ?
1. स्नातक में राज्य सरकार द्वारा 4000 से अधिक सीटों की हुई वृद्धि को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इसी वर्ष लागू कर उसमे स्पॉट नामांकन लिया जाए.
2. PAT 2021 की परीक्षा जल्द से जल्द हो.
3. सभी महाविद्यालयों में वाणिज्य की पढ़ाई शुरू कराई जाए.
4. सभी स्नातक एवं स्नाकोत्तर के विलंब चल रहे सत्रों को जल्द से जल्द नियमित किया जाए.
5. Sports Council नहीं होने से विश्वविद्यालय में कोई भी कॉलेज UGC से NAAC में “A” Grade नहीं ला पाना, साथ ही साथ एकलव्य में अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है.
साथ ही कॉलेज में खेलकूद का पैसा नामांकन में तो लिया जाता है परंतु खेलकूद प्रतियोगिता किसी कॉलेजों में आयोजित नहीं होती है. आज भी राज्य स्तर पर खेलकूद को बढ़ावा नहीं मिलने के कारण खेलकूद कोटे से होने वाले नौकरियों में पद रिक्त रह जा रहे हैं, एवं अच्छे खिलाड़ी कुंठित हो रहे हैं.
6. B.ed Course : 11 कॉलेजों को NOC इसी विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया है, परंतु 11 में से
10 संस्थान प्राइवेट है जो विद्यार्थियों का आर्थिक दोहन करती हैं. अतः सरकारी B.ed
कॉलेजों की संख्या बढ़ाई जाए.
7. छात्र-छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए Job Oriental Courses जल्द से जल्द लाया जाए.
8. शोधार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाए जिससे शोध की गुणवत्ता बढ़ सके.
9. विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई अभिलंब शुरू कराई जाए.
10. जहां-जहां स्नातकोत्तर की पढ़ाई नहीं है उन सभी महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू कराई जाए.
11. जो वोकेशनल कोर्स बंद हो गया है, उसे पुनः शुरू किया जाए.
12. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय परिसर में छात्र/छात्राओं के लिए प्रतीक्षालय/शुद्ध पेयजल/सुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था की जाए.
13. प्रस्तावित इनडोर स्टेडियम विश्वविद्यालय परिसर में अविलंब बनवाया जाए.
14. विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ सभी महाविद्यालयों में भी प्रयोगशालाओं को सुव्यवस्थित किया जाए.
15. जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में एनसीसी की शाखा की व्यवस्था की जाए. जिससे महाविद्यालय की छात्राओं को परेशानी ना हो.
16. विश्वविद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के समस्याओं के समाधान के लिए ‘छात्र सहायता केंद्र’ अति शीघ्र बनाया जाए.
17. गोपालगंज, सिवान से विश्वविद्यालय में आने वाले विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर सिवान में एक परीक्षा विभाग की शाखा की व्यवस्था की जाए.
18. विश्वविद्यालय परिसर में छात्र छात्राओं के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई जाए.
19. स्नातकोत्तर के सभी विभागों एवं सभी महाविद्यालयों के सुलभ शौचालय के सफाई के लिए विशेष व्यवस्था कराई जाए.
20. सभी विभागों में बिजली एवं बंद पड़े जरनेटर को सुव्यवस्थित किया जाए.
21. आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए एवं छात्रहितों के लिए सभी कैंपसों में स्मार्ट क्लास की समुचित व्यवस्था कराई जाए.
22. महाविद्यालयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिन महाविद्यालयों में घेराबंदी नहीं है वहां अविलंब घेराबंदी कराई जाए.
23. सभी महिला महाविद्यालय में सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक सेल का गठन किया जाए.
24. शोधार्थी विद्यार्थियों के विकास को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर शोध संबंधित वर्कशॉप, सेमिनार इत्यादि की योजना ठीक से बनाई जाए.
25. विश्वविद्यालय के सभी विभागों में क्लर्क एवं सहायक की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि विभाग का कार्य सुचारू रूप से चल सके.
26. परीक्षा विभाग में छात्रों के मार्कशीट ,डिग्री मिलने का एक समय सीमा निर्धारित हो.
27. छात्राओं की कन्या उत्थान की राशि जो विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण नहीं मिल पा रही है उसे दुरुस्त किया जाए.
28. छात्र हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक रिंग बस की सुविधा शुरू कराई जाए.