Gaya Desk – गया आत्मा में सहायक निदेशक रसायन, मिट्टी जाॅच प्रयोगशाला, गया द्वारा आज समाहरणालय गया के सभा कक्ष में विश्व मृदा दिवस World Soil Day पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता, गया मनोज कुमार के द्वारा किया गया है. इस कार्यक्रम निदेशक, डीआरडीए सन्तोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, गया सुदामा महतो, उप निदेशक, रसायन, मगध प्रमण्डल, सतीष कुमार, परियोजना निदेशक, आत्मा रविन्द्र कुमार, सहायक निदेशक, रसायन ललन कुमार सुमन, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण न्यूटन कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा नीरज कुमार वर्मा, जिला परामर्षी सुदामा सिंह, सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, मिट्टी जाॅच दिलीप सिंह, पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक देवेन्द्र पाठक आदि उपस्थित हुये और अपनी-अपनी बातों को रखा है.
विष्व मृदा दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग गया के द्वारा दिनांक 30 नवंबर को विभिन्न विद्यालयों में ‘‘मृदा संरक्षण की आवशकता’’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में सफल हुए विधार्थी गौतम कुमार, वर्ग – 9, विद्यालय – उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौरी कन्या, मानपुर ने प्रथम पुरस्कार, शिवराज भारती, वर्ग – 9, विद्यालय – मानपुर, उच्च विद्यालय ने द्वितीय, राहुल राज, वर्ग – 9, विद्यालय – नाजरेथ एकेडमी, गया ने तृतीय और अन्नी कुमार, वर्ग- 9, विद्यालय – रामरुचि बालिका इंटर विद्यालय, गया ने भी तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त 9 छात्र-छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सभी पुरस्कृत छात्र-छात्राओं को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
विष्व मृदा दिवस के अवसर पर जिले के सभी 24 प्रखण्डों में भी इस कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस अवसर पर कुल 2365 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर, म्ट्टिी को स्वस्थ्य रखने के तरीकों की जानकारी दी गई है. मृदा स्वास्थ्य कार्ड में 12 पैमानों पर मिट्टी की जाॅच की जाती है. मिट्टी की जाॅच सरकार निःशुल्क कराती है, प्रत्येक किसान को अपने खेती की मिट्टी को दो वर्ष में एक बार अवश्य करानी चाहिये और मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिये अनुसार ही उर्वरकों का संतुलित व्यवहार करना चाहिये. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में नगर प्रखण्ड के ग्राम कण्डी के सतेन्द्र प्रसाद, संजय कुमार, श्री सुनील कुमार, नागेन्द्र कुमार एवं ग्राम – घुटिया के कारु यादव, लीलावती देवी, सरोज देवी, आशा देवी, सोनी देवी, रुपु यादव, विनोद यादव, सुरेश प्रसाद एवं गीता देवी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त कर इसके उपयोग के तरीके की जानकारी लिया गया है.
सभी पदाधिकारियों ने किसानों से फसल अवशेष खेतों में नही जलाने, फसल अवशष का प्रबंधन करने, संतुलित उर्वरकों का उपयोग करने, जैव उर्वरकों को प्रयोग करने, वेस्ट डिक्पोजर का उपयोग करने की अपील किया गया है. आज इस कार्यक्रम में नगर प्रखण्ड के कृषि समन्वयक, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकारों ने भी भाग लिया है। शिक्षा विभाग ओर से डॉ दीलिप कुमार सिन्हा, वीएसएस, मीडिया प्रभारी और मो जिरगाम अली शिक्षक राम रुचि बालिका इंटर विद्यालय और अन्य शिक्षकों ने भी भागीदारी किया है.
साभार – धीरज गुप्ता