Chhapra Desk – कटिहार में नशे में धुत एक शराबी युवक ने हंगामा किया. शादी नहीं होने से नाराज युवक ने शराब के नशे में जमकर बवाल काटा. हालांकि उसने नशे के बावजूद भी नीतीश कुमार के शराब बंदी के फैसले की सराहना की. लेकिन, उसने यह भी कह डाला कि ‘ जहें-तहें त शराब बिकत बा’. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. शराबी युवक ने लोगों से कहा- लोग कहते हैं पियक्कड़ से कोई शादी नहीं करता. मुझे बताइए पियक्कड़ जैसा साफ दिल का भी कोई होता है क्या ? वो कहता है कि कोई आए मेरी जिंदगी में तब पता चलेगा क्या होता है. वहीं शराब पीने से पुलिस से डर नहीं लगता ? इस सवाल पर उसने कहा कि डिप्टी CM मेरे मामा है. पकड़े जाने का कोई भय नहीं है.
उसने कहा कि बिहार में खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. होम डिलीवरी की व्यवस्था है. कहा कि शराब बिकने वाली जगह पर शराब लेने और पीने लोग पहुंच जाते हैं. नशेड़ी युवक की पहचान मंटू कुमार महतो के रूप में हुई है. जो कटिहार के गौशाला चौक पर रोज मजदूरी करता है. उसने कहा कि रोज 300 से 400 रुपए कमा लेता है. जिसमें लगभग सारे पैसे के वो शराब ही पी जाता है. उसने वीडियो बना रहे शख्स ने जब उससे हंगामा करने का कारण पूछा तो उसने कहा कि शादी नहीं हो रहा इसलिए बस पीते हैं.