शराब माफियाओं से गठजोड़ मामले में वैशाली जिले के लालगंज थाना प्रभारी चंद्रभूषण शुक्ला के छपरा आवास पर ईओयू टीम ने की छापेमारी

Chhapra Desk – शराब माफियाओं से गठजोड़ मामले में ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) की टीम ने बुधवार को वैशाली जिले के लालगंज थाना प्रभारी चंद्र भूषण शुक्ला के छपरा स्थित आवास पर भी छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान उनके छपरा शहर के वार्ड एक नया बस्ती स्थित आवास पर पुलिस ने घंटों तलाशी लिया. हालांकि इस मामले में टीम के द्वारा कुछ भी बताने से परहेज किया गया है.

बताते चलें शराब के धंधेबाजों से गठजोड़ कर काली कमाई करने के आरोप में वैशाली के लालगंज के थानाध्यक्ष चंद्रभूषण शुक्ला के चार ठिकानों पर एक साथ ईओयू की टीम ने धावा बोला. जहां लालगंज थानाध्यक्ष के कार्यालय एवं आवास के साथ हाजीपुर स्थित किराये के मकान, सिवान के रघुनाथपुर स्थित पैतृक आवास और छपरा शहर स्थित आवास की सघन तलाशी ली गई. इसमें आय के ज्ञात स्रोत से करीब 93 फीसद अधिक आय का पता चला है.

अवैध रूप से अर्जित राशि को स्वजनों के बैंक खातों में जमा कर उसे वैध बनाने का प्रयास भी किया गया है तलाशी में उनके सभी ठिकानों से करीब नौ बैंक खातों से संबंधित कागजात, दो लाकर, जमीन के दस्तावेज, 92 हजार नकद, बीमा पालिसी में निवेश से जुड़े कागजात आदि बरामद किए गए हैं.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़