सारण के दो नवोदित कलाकारों ने अपनी कलाकृति से भगवान विष्णु एवं बुद्ध की प्रतिमा को कर दिया जीवंत

Chhapra Desk-  सारण राजनीति, कला और प्रतिभा के क्षेत्र में शुरू से ही अपनी पहचान कायम रखे हुए हैं. ऐसे में दो युवा नवोदित कलाकार अपनी कला की बदौलत मिट्टी को मूर्त रूप देने की साधना में लीन हैं. यह दोनों नवोदित कलाकार सारण के गज-ग्राह स्थली सोनपुर के आमी गांव के निवासी विशाल कुमार और सौरव कुमार हैं. दोनों भाई अपनी कला से भगवान विष्णु एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा को जीवंत रूप दे चुके हैं. जिसकी बदौलत उन्हें जिला प्रशासन के द्वारा सारण युवा महोत्सव में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आपको बता दें कि दोनों युवा पटना यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. दोनों युवाओं की उंगलियां जब मिट्टी से खेलने लगती है तो वह मिट्टी एक मूर्त रूप धारण कर लेता है और उसकी खूबसूरती देखते बनती है.

दोनो युवा कलाकारों ने बताया कि वह अपनी कला से सरण जिला की एक अलग पहचान बनाना चाहते हैं. अपनी कला प्रदर्शन के दौरान विशाल कुमार ने बताया कि वह अपनी कलाकृति में गरुड़ राज को एक मानव के शरीर में दिखाते हुए हैं भगवान विष्णु को उस पर सवारी करते प्रदर्शित किया गया है. वहीं सौरव कुमार ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को कुछ मिनटों में ही जीवंत रूप दे डाला.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़