Chhapra Desk- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के 45 बच्चों के हृदय की स्क्रीनिंग 15 दिसंबर को आईजीआईसी पटना में होगी. आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत जांच शिविर का आयोजन आईजीआईसी में होना है. जिसमें जिले के चयनित 45 बच्चों की स्क्रीनिंग की जायेगी. वहां इन बच्चों के हृदय की गहनता से जांच की जाएगी. वहीं इनका इको भी किया जाएगा. उन्होने कहा कि बाल हृदय योजना के तहत हल्के लक्षणों वाले बच्चों का इलाज पटना में जबकि सर्जरी से ठीक होने वाले बच्चों को अहमदाबाद भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिल के दो बच्चों का चयन सर्जरी कि लिए किया गया. दोनों बच्चे के हृदय की सर्जरी अहदाबाद में होगी. उसके लिए बच्चों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. अमहदाबाद जाने के लिए बच्चों और उनके परिजन की फ्लाइट की टिकट भी सरकार द्वारा करायी गयी है.
बच्चों को मिल रहा नया जीवन
सीएम के महत्वकांक्षी योजना में शामिल बाल हृदय योजना से बच्चों को नया जीवन मिल रहा है. सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि हृदय में छेद जैसी बीमारी से लड़ रहे बच्चों के लिए हृदय के ऑपरेशन की स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से बच्चों को नई जिंदगी मिल रही है. पीड़ित के साथ उनके अभिभावक की यात्रा के अलावा ठहरने और भोजन का खर्च राज्य सरकार वहन करती है.
बच्चों के अभिभावक सदर अस्पताल में करें संपंर्क
जिन भी अभिभावक को यह लगता हो कि उनके बच्चे को हृदय की कोई समस्या है या अन्य किसी गंभीर बीमारी के लक्षण हैं तो वह सदर अस्पताल में आकर आरबीएसके विभाग में आकर मुझसे संपंर्क कर सकते हैं. उनके बच्चे की पहले आरबीएसके के डॉक्टर स्क्रीनिंग करेंगे उसके बाद उनका इलाज कराया जाएगा.