सारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के मतदान का किया निरीक्षण

Chhapra Desk- सारण में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर एकादश चरण के तहत सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस कप्तान संतोष कुमार के द्वारा मकेर/परसा/दरियापुर प्रखण्ड अंतर्गत सम्पन्न हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रो का भ्रमण/निरीक्षण किया गया. विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए पीर मकेर, तारा अमनौर, बाधाकोल, बैकुण्ठपुर आदि पंचायत में विभिन्न मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/कर्मी एवं पेट्रोलिंग पार्टी/QRT को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया.

भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया. तीनों प्रखण्डों ( मकेर/परसा/दरियापुर ) में सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई और काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये. इस अवसर पर सबसे अपील की गई कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने माताधिकार का प्रयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें.

Loading

E-paper