सारण : नानी के घर आई बच्ची की तलाब में डूबने से मौत

Chhapra Desk-  सारण जिले के एकमा प्रखंड अंतर्गत परसा गढ़ गांव में एक बच्ची की तलाब में डूबने से मौत हो गई. मृत बच्ची एकमा थाना क्षेत्र के परसा गढ़ बाजार निवासी दशरथ कानू की नतिनी ढाई वर्षीय प्रज्ञा कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोपालगंज जिला के सलोना गांव निवासी कुसुम देवी एक माह पहले अपने मायके आई हुई थी. उसके साथ उसकी दोनों पुत्री 4 वर्षीय फुगी कुमारी ढाई वर्षीय प्रज्ञा कुमारी साथ आई थी. बीते दिन उनकी दोनों पुत्री गांव के कुछ बच्चे के साथ खेल रही थी. खेलते खेलते ही अचानक गायब हो गई.

जिसके बाद देर शाम तक जब वह घर नही पहुंची तो घर वालो ने खोजबीन शुरू किया गया और आसपास के गांव में भी उसकी खोजबीन किया गया लेकिन वह नही मिली. आज देर शाम उसका शव गांव स्थित महंतजी पोखरा में पाया गया. जिसकी सूचना पाकर पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई. वही उसकी मां और परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल हो गया. जिसके बाद उन्होंने बच्ची के शव को तालाब से निकाला और इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. हालांकि समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी है. वही परिवार वालों के रुदन क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़