Chhapra Desk – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुन्दपुर व रीठ गांव के मध्य स्थित बगीचे में गुरुवार को चारा काटने पहुंचे महावत व उसके पुत्र पर अचानक एक पालतू हाथी आक्रोशित हो गया. बताया गया है कि पहले हाथी ने महावत पुत्र को अपने सूंड़ में लपेटकर दूर फेंक दिया। वहीं नियंत्रित करने गये महावत को भी हाथी ने नहीं छोड़ा. गुस्साए हाथी ने भाग में ही 52 वर्षीय महावत को कुचल कर मार डाला. वहीं घायल महावत पुत्र को उपचार हेतु एकमा सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची एकमा पुलिस ने महावत के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं हाथी को नियंत्रण में करने पहुंची वन विभाग की टीम को संवाद प्रेषण तक कामयाबी हासिल नहीं हुई है. यह घटना एकमा थाने के रीठ-मुकुंदपुर बगीचे की है.मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बाग में चारा काटने पहुंचने के बाद हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी ने महावत के पुत्र मुन्ना मियां को हाथी ने पहले अपने सूढ़ से उठाकर दूर फेंक दिया. इसके बाद हाथी को नियंत्रित करने गये महावत सहबान मियां (52) को भी हाथी ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई.
बताया गया है कि एकमा थाने के परसागढ़ हथिया टोला गांव निवासी सहबान मियां (52) सिवान जिले के अमलोरी सरसर गांव के एक हाथी का महावत था। वह हाथी को लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए परसागढ़ हथिया टोला अपने गांव आया था। गुरूवार की सुबह में वह अपने पुत्र मुन्ना मियां के साथ हाथी को लेकर मुकुन्दपुर-रीठ गांव के बगीचे में पेड़ से चारा काटने के लिए आया था.बताया जाता है कि हाथी का पैर बांधने के दौरान हाथी अचानक भड़ककर मुन्ना मियां को अपने सूड़ से उठाकर फेंक दिया. भड़के हाथी को नियंत्रित करने गये महावत को हाथी ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई। इस घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर उमड़ गई.