Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक-मलमलिया-सिवान-शीतलपुर एस एच-73 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बनसोही चेकपोस्ट पर मलमलिया की तरफ से आ रही चार चक्का कार को रोक तलाशी ली तो कार से 70 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब की आवग की सूचना पाते ही वाहन चेकिंग के दौरान बनसोही पुलिस चेकपोस्ट पर चार चक्का कार सीएच 04जे 9154 को जांच पड़ताल के लिए रोका गया.
जिसमें कार की डिक्की में फल के पैकेट में 70 बोतल 750 एम एल की अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जो 52 लीटर के करीब है. वही कार से चालक कवलपुरा गांव निवासी सुरेंद्र महतो पिता स्व शिव पुजन महतो को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि शराब चंडीगढ़ से फल के कैरेट में पैक कर बस से गोपालगंज जिले के महम्मदपुर बस स्टैंड पर उतार कर कार की डिक्की में रख कवलपुरा गांव लाया जा रहा था. जहां उसे खुदरा बेचा जाता है. इस मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है.