सारण में कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए डीएम ने टीम गठित कर जिलेवासियों से की अपील

Chhapra Desk – सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा ने जिले में कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया है, जिसमें पदाधिकारियों के साथ चिकित्सकों को भी शामिल किया गया है. यह टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर नजर रखे हुए हैं. साथ ही जिलेवासियों से अपील भी किया है कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. बिहार में शराबबंदी कानून का कठोरता से अनुपालन करवाया जा रहा है.

अतः शराब अथवा किसी भी तरह के नशीले पदार्थ का सेवन न करें. क्योंकि शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थ स्वास्थ्य के लिए ना केवल हानिकारक होते हैं वरना जानलेवा भी हो सकते हैं. कड़ाके की ठंड/ शीतलहर या अन्य कारणों से जिले में बीमार एवं मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हो रही है. अतएव आपातकालीन स्थिति में ठंड या अन्य कारणों से बीमार पड़ने वाले अपनी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र के फोन नंबर 06152 -245023 पर दे सकते हैं.

ताकि उनकी चिकित्सा हेतु जिला प्रशासन विशेष प्रबंध कर सके. बीमार व्यक्तियों के इलाज हेतु जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. अतएव बीमार व्यक्ति अविलंब मेडिकल टीम को अपने बीमार होने की सूचना देकर समुचित इलाज करवा सकते हैं.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़