सारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें चरण को शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने को लेकर डीएम एवं एसपी ने किया क्षेत्र का निरीक्षण

Chhapra Desk – सारण जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर 11वें चरण के तहत छपरा परसा/ दरियापुर/ डेरनी/ भेल्दी/ अवतार नगर/ मकेर/ अमनौर प्रखण्ड क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने को लेकर सारण डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार के द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया. वहीं विधि-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए परसा/ मकेर/ दरियापुर प्रखंड अंतर्गत अंजनी, बनौता, बलिगांव, बारवें, मनपुरा, अन्याय, दरिहारा, माड़र आदि पंचायत/गांवों के संवेदनशील बूथों एवं प्रत्याशियों एवं अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर चयनित स्थलों पर एरिया डोमिनेशन किया गया. साथ ही फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.

इस बात की विस्तृत जानकारी देते हुए सारण जिला अधिकारी ने बताया कि इस चुनाव को लेकर बॉर्डर सीलिंग करते हुए 29 स्थानों पर चेक पोस्ट लगाया गया है. जहां, आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति एवं वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की होने वाली आपराधिक गतिविधि को रोका जा सके. फ्लैग मार्च में छपरा सदर, एकमा, सोनपुर एवं मढौरा के अनुमंडल पदाधिकारी समेत अनेक थानाध्यक्ष एवं काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे.

इस दौरान उन क्षेत्रों में सम्पर्क कर ग्रामीणों से पूछतात कर जानकारी भी हासिल किया गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने माताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग की बात कही गई.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़