Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारपुर ग्रामीण बैक के समीप स्थित मां ज्वेलर्स सह वर्तन भंडार में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. वहीं सूचना पर अग्निशमन वाहन की गाड़ी ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तबतक आग की चपेट में आकर दुकान में रखा 5 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया.
मां ज्वेलर्स सह वर्तन भंडार के प्रोपराइटर रंजीत कुमार साह पिता लक्ष्मण साह ने बताया कि वे सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कटसा गांव के रहने वाले हैं और मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर ग्रामीण बैक के पास उनकी दुकान है. दुकान के बगल से उन्हें रात्रि में फोन से जानकारी दी गई कि आपके दुकान में आग लगी है. सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचकर देखा कि दुकान के अंदर भयंकर आग लगी हुई थी. पहले तो आसपास के लोगों ने आग खुद ही बुझाने का प्रयास किया. लेकिन आग का विकराल रुप देखकर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई.
मशरक थाना से आई फायर ब्रिगेड की गाडी ने दो घंटे से अधिक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने से दुकान के अंदर रखा पांच लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया. दुकान स्वामी ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी जिससे दुकान का रेक काउंटर, सोने चांदी के जेवरात, प्लास्टिक और फाइबर के वर्तन समेत पांच लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई है.