Sikta Desk – सिकटा कंगली थानाक्षेत्र के डाफताड़ और सुगहा भवानीपुर गांव के बीच अपराधियों ने एक व्यक्ति से एक किलो चांदी का बिछिया लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित मसवास गांव निवासी कृष्णा साह ने पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मैं चांदी का बिछिया बनाकर बेचने का काम करता हूं. मैं घर से पैदल ही सिकटा के लिए निकला. रास्ते मे सुगहा भवानीपुर और डाफटॉड के बीच रास्ते मे एक बिना नंबर के बाइक पर सवार दो व्यक्ति आये और मेरे कंधे में टंगा झोला ले लिए. बाद में वे लोग झोला से बिछिया निकालकर झोला को फेक कर चलते बने. उसने बताया कि यह बिछिया सिकटा के हरिजी को देने जा रहा था. उधर घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके समर्थ ने बताया कि मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाना काण्ड संख्या 89/21 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
साभार – अमर कुमार सिकटा