Siwan Desk – सिवान जिले के बसंतपुर बाजार पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब बाइक सवार कुछ अपराधियों ने एक रेडीमेड व्यवसायी को दुकान में घुसकर गोली मार दी. इस दौरान उनके द्वारा व्यवसायी की हत्या की नीयत से कई राउंड फायरिंग की गई. जिसमें तीन चार गोली व्यवसायी को लगी हुई है. जिसका उपचार फिलहाल सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी सिवान जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत बड़का गांव निवासी रामकिशुन शर्मा के पुत्र सुरेंद्र शर्मा बताए जा रहे हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र शर्मा बसंतपुर बाजार स्थित अपने रंजीत रेडीमेड दुकान पर बैठे थे. इसी बीच उनकी दुकान पर कुछ युवक पहुंचे और कुछ ड्रेस दिखाने के लिए कहा. इस दौरान जैसे ही वह उन्हें ड्रेस दिखाने के लिए कपड़े उतार रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दो गोली उस व्यवसायी के दोनों पैर में भी लगी है. जिसके बाद देखते ही देखते बाजार में अफरा-तफरी मच गई और अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी व्यवसायी को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जबकि इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों में भय का माहौल व्याप्त है.