सीडीएस विपिन रावत की शहादत पर युवाओं ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन

Chhapra Desk-  M-17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद सेना के चीफ डिफेंस ऑफ स्टाफ (CDS) जनरल विपिन रावत, उनकी पत्नी एवं कुल 11 सेना के अधिकारी और जवानों की मृत्यु पर छपरा शहर के राम जयपाल महाविद्यालय स्थित लक्ष्मी नारायण पुस्तकालय कैंपस में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. जिसके बाद युवाओं ने 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. वही विपिन रावत के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया. इस मौके पर नवीन कुमार उर्फ मुन्नु सिंह ने कहा कि उनके असामयिक निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है.

श्रद्धांजलि सभा में मेजर गौतम शर्मा, सत्य प्रकाश यादव, नवीन कुमार सिंह उर्फ मोनू सिंह, दिगंबर तिवारी, छठी लाल प्रसाद, पंकज कुमार, ईश्वर राम, शशि भूषण गुप्ता, शकीला बानो, झूलन प्रसाद, रवि भूषण, मुस्तफा कमाल, अनूप कुमार सिंह, आनंद प्रसाद, ने देश के जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया.

Loading

E-paper