सोनपुर जंक्शन पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौके पर मौत

Chhapra Desk-  सोनपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में ट्रेन के नीचे चले जाने के कारण कटकर एक युवक की मौत मौके पर हो गई. मृतक सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर गांव निवासी जितेंद्र पासवान का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह किसी कारणवश छपरा आया था. वापस लौटने के क्रम में ट्रेन पकड़कर सोनपुर पहुंचा, जहां ट्रेन से उतरने के क्रम में अनियंत्रित होकर वह ट्रेन के नीचे पहुंच गया.

जिसके कारण ट्रेन से कटकर उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद सोनपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन प्रारंभ किया तो शव की पहचान हुई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर वालों में कोहराम मच गया. जिसके बाद सोनपुर रेल थाना ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़