सोनपुर मंडल रेल कार्यालय के समीप कैंटीन संचालक ने चाय विक्रेता की चाकू गोदकर की हत्या

Chhapra Desk – सारण जिले के सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समीप रेलवे के कैंटीन संचालक के द्वारा एक चाय विक्रेता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. गंभीर रूप से जख्मी चाय दुकानदार की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में हुई है. मृत चाय दुकानदार हरिहरनाथ ओपी क्षेत्र के राहड़ दियारा गांव निवासी लगन साह का 35 वर्षीय पुत्र जय किशुन साह बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समीप ही जय किशुन साह चाय का ठेला लगाता था.

जिसको लेकर समीप के रेलवे कैंटीन संचालक से उसकी अनबन चल रही थी और पूर्व में भी विवाद हो चुका था. उसी विवाद को लेकर आज उनके बीच मारपीट के बाद चाकूबाजी हुई. कैंटीन संचालक ने सहयोगियों के साथ हमला कर दिया और उसे चाकू से गोद दिया. जिसके बाद जय किशुन साह जमीन पर गिर कर छटपटाने लगा और आनन-फानन में उसे मंडल अस्पताल ले जाया गया तथा तत्काल उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले मेन हरिहरनाथ ओपी अध्यक्ष विभा रानी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. लेकिन अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं आया है. वहीं घटना स्थल से लावारिस हालत में पड़ी तीन मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. बताया जाता है कि कैंटीन संचालक अपराधी प्रवृति का है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़