CHHAPRA DESK – सहारा इंडिया के शाखा प्रबंधक के घर पर शहनाई बजने थी, लेकिन सड़क हादसे में उनकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. मृत शाखा प्रबंधक मशरक थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव निवासी कमला सिंह के 48 वर्षीय रामबाबू सिंह थे. जोकि तरैया प्रखंड स्थित सहारा इंडिया में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि वह अपने बेटे के साथ बैंक जा रहे थे, तभी तरैया मुख्य मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया.
दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकलने में सफल रहा. वहीं गंभीर स्थिति में उन्हें मशरक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि रामबाबू सिंह काफी मिलनसार थे. उन्हें दो पुत्री और पुत्र एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री की शादी हो चुकी है और उनके पुत्र दीपक की शादी तय हो गई है.
जिसको लेकर 25 नवंबर को उनके घर तिलक आने वाला था. तिलक समारोह की तैयारी को लेकर वह घर में काफी चहल-पहल थी और पंडाल बनाया जा रहा था. आज वह अपने पुत्र के साथ बैंक जा रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई.
सूचना के बाद तरैया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया.