छपरा जंक्शन पर बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से 284 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद

Chhapra Desk – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस के प्लेटफार्म संख्या 03 रुकते ही कोच संख्या D-1 में शौचालय के पास एक लाल रंग का ट्राली बैग, और एक नीले रंग का ट्राली बैग लावारिस हालत में पाया गया. जिसके सम्बन्ध में आरपीएफ के द्वारा आस पास बैठे यात्रियों से पूछने पर किसी ने अपना होना नही बताया. जिसके बाद आरपीएफ ने दोनों ट्राली बैग को उतार कर चेक किया तो दोनो ट्राली बैग से 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाली सभी ट्रेनों की सघन तलाशी ली जा रही है. इसी क्रम में बलिया-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या D1 से बरामद लाल ट्राली बैग 140 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब तथा नीले रंग के ट्राली बैग से 144 अदद अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गई. जिसकी कुल कीमत 31240/- रूपया है.

उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण जब्त शराब की जब्ती सूची तैयार कर GRP काण्ड स 34/22 अन्तर्गत धारा 30 (a) बिहार मद्य निषेध एवम उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 विरुद्ध अज्ञात पंजीकृत किया गया है. जांच सऊनि मंजू देवी GRP/ CPR द्वारा की जा रही है. गस्ती टीम में ऊनि प्रमोद कुमार, रेसुब /पोस्ट/छपरा, सऊनि रविन्द्र तिवारी रारेपु/छपरा साथ स्टॉफ शामिल थे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़