जेपीविवि के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी फिलास्पी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक प्रो डा रवि प्रकाश बबलू को रामजयपाल कॉलेज में योगदान करने का निर्देश

जेपीविवि के पूर्व रजिस्ट्रार सह पीजी फिलास्पी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक प्रो डा रवि प्रकाश बबलू को रामजयपाल कॉलेज में योगदान करने का निर्देश

CHHAPRA DESK- जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार सह विवि पीजी फिलास्पी डिपार्टमेंट के प्राध्यापक प्रो डा रवि प्रकाश बबलू को तत्काल प्रभाव से रामजयपाल कॉलेज छपरा में स्थानांतरित कर दिया गया है. गुरूवार को कुलपति के निर्देश पर जेपीविवि के रजिस्ट्रार प्रो डा सरफराज अहमद ने अधिसूचना पत्रांक-1482 स्था.-1 दिनांक 27-4-2023 को पत्र जारी कर डा बबलू को नए जगह पर योगदान करने को कहा है.

इतना ही डा बबलू को जय प्रकाश विवि अध्ययन केन्द्र के डायरेक्टर के पद से भी हटा दिया गया है. अब अध्ययन केन्द्र के डायरेक्टर का पद जेपीविवि के कुलपति प्रो फारूक अली स्वयं देखेंगे. बताते चलें कि डा रवि प्रकाश बबलू के अथक प्रयास के बाद एक नया बदलाव करते हुए चांसलर सह बिहार के गर्वनर पहली बार जेपीविवि के सीनेट की बैठक में शामिल हुए थें. हालांकि बैठक के संपन्न होने के बाद ही राजभवन के आदेश पर डा बबलू को तत्काल प्रभाव से रजिस्ट्रार के पद से हटा दिया गया था.

 

Loading

83
E-paper शिक्षा