बिहार भारोत्तोलन संध के खिलाड़ी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर जीता गोल्ड मेडल ; किया बिहार को गौरवान्वित

Chhapra Desk – बिहार भारोत्तोलन संध के एक खिलाड़ी ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में भारत का रिकार्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. यह नेशनल भारोत्तोलन प्रतियोगिता भुवनेश्वर में दिनांक 19 मार्च 2022 से लेकर 30मार्च तक आयोजित था. जिसमें जहानाबाद के सदर प्रखंड धर्मपुर कल्पा निवासी शिवशंकर सिंह के पुत्र भोला सिंह ने 102 केजी वर्ग में 126 केजी स्नैच और150 केजी क्लीन एंड जर्क, टोटल 276 केजी वजन उठाकर राष्ट्रीय रिकार्ड को भी ध्वस्त कर गोल्ड मेडल जीता है. इस प्रकार भोला सिंह ने तीन गोल्ड मेडल प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित किया है.

इस उपलब्धि पर बिहार भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष प्रो राजीव कुमार रजनीश भास्कर, प्रो देवेश चंद्र राय, अरुण कुमार ओझा, बैजनाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार, सह सचिव विलास गिरी, अभय कुमार, नीरज कुमार राय, मुकेश कुमार, सुररज वर्मा के साथ-साथ सारण जिला भारोत्तोलन बंद के उपाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, सचिव अभय प्रकाश, पूर्व कामन गेम के खिलाड़ी शिवशंकर सिंह, रजनीश कुमार सिंह, संजीत कुमार सिंह एंव विजय कुमार सिंह आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. उक्त अवसर पर कोच राजेन्द प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, टीम मैनेजर शूरज वर्मा ने भी खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी है.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़