पीएन ज्वेलर्स पहुंच उपमुख्यमंत्री ने सभी डकैतों की गिरफ्तारी का दिया आश्वासन ; सोनार महासभा ने सौंपा ज्ञापन

Chhapra Desk- छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स से 3 दिन पूर्व करीब डेढ़ करोड़ डकैती मामले में सूबे के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद उक्त ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे जहां उनके द्वारा सभी डकैतों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया गया. इस दौरान सोनार महासभा के तरफ से अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा, सचिव राजेश नाथ प्रसाद एवं कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सोनी के द्वारा उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि विगत 28 मार्च को दिनदहाड़े 6 डकैतों के द्वारा पीएन ज्वेलर्स में घुसकर करीब डेढ़ करोड़ लूट की घटना को अंजाम दिया था. चार दिन बीतने को है और अभी तक पुलिस किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल नहीं कर सकी है. उन्होंने बताया कि इससे कुछ दिन पूर्व मढौरा स्थित आर के ज्वेलर्स से भी अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस सभी उस घटना को सुलझा नहीं पाई तब तक शहर के पीएन ज्वेलर्स में अपराधियों ने डाका डाल पुलिस को चिढाने का काम किया है. ज्ञापन के माध्यम से उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने मांग किया है कि उन अपराधियों को गिरफ्तार कर शीघ्र शीघ्र लूटे गए माल को बरामद किया जाए साथ ही व्यवसायियों के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ ठोस कदम उठाया जाए जिससे कि व्यापारी खुलकर अपना व्यवसाय आगे बढ़ा सके इस मौके पर पी एन ज्वैलर्स संचालक नागेंद्र कुमार, भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, डॉ हरिओम प्रसाद, वीरेंद्र साह मुखिया, बिकास बाबा, नन्ची, छठी लाल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद सहित अनेक व्यवसायी गण उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़