CHHAPRA DESK- सारण जिला वार्ड सदस्य महासंघ के द्वारा वार्ड अधिकार महा सम्मेलन का आयोजन 15 नवम्बर को किया जाएगा. जिसमे सारण जिले के सभी 20 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष, एवं वार्ड सदस्य शामिल होंगे. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरा जिला अध्यक्ष रंजन बाबा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार मौजूद रहेंगे. उक्त कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला कमिटी का गठन किया गया.
उस दौरान सर्वसहमति से पूर्व वार्ड संघ सारण के प्रवक्ता व प्रदेश मीडिया प्रभारी चन्दन प्रसाद को वार्ड सदस्य महासंघ, सारण का जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया. वही संघ की मजबूती के लिए महासचिव अमरेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष सदाम हुसेन, वरीय उपाध्यक्ष निरज सिंह, उपाध्यक्ष अखिलेश्वर साह, सचिव अभिषेक सिंह, मदन सिंह, रोहित कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता मो रकीव, प्रवक्ता संदिप कुमार सिंह, मुख्य मीडिया प्रभारी रॉकी कुमार सिंह, संजोयक अरुण कुमार सिंह, जिला सलाहकार अमलेश कुमार साह को दायित्व सौपा गया.
सम्मेलन मे आए वार्ड सदस्यो ने बिहार सरकार द्वारा किये जा रहे वार्ड सदस्यों के साथ सौतेला रवैया के विरुद्ध में जमकर अपनी नाराजगी जाहिर किया. उन्होंने कहा कि आखिर वार्ड सदस्य का पद किस लिए है. जब उनको कोई काम नही, मान सम्मान नही यहां तक कि 500 रुपये का मानदेय तय कर एक पैसा मानदेय नही दिया जा रहा है. आज सबसे ज्यादा जनता से जुड़ा कोई जनप्रतिनिधि है तो वह वार्ड सदस्य है. ऐसे व्यक्ति को न कोई कार्य मिल रहा है न मान सम्मान. मुख्यमंत्री इसपर विचार करें, नहीं तो वे प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे नही है तो इस पद को ही समाप्त कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा जो राशि नल जल के अनुरक्षक और अनुरक्षण के लिए भेजा जा रहा है उस राशि को मुखिया व पंचायत सचिव मिलकर अपनी योजना में खर्च कर रहे हैं. 22-06-2021 को बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग का आदेश था कि नल जल के अनुरक्षक और मेंटेनेंस के लिए सभी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के खाते में 24-24 हजार रुपया एक हप्ते के अंदर भेजा जाए, वो एक हप्ता आज तक नही आया. ऐसे ही 15 अगस्त को झंडा फहराने के लिए प्रत्येक वार्ड को 1000 रुपये दिया जाए.
कुछ जगह को छोड़ दे तो सभी जगह ये राशि नही दी गयी. ऐसे ही पंचायती राज मंत्री का आदेश था कि छठ और दीपावली तक वार्ड सदस्यो को मानदेय दिया जाए जो आज तक नही मिला. 2021 दिसंबर एक आदेश था कि 15 दिन में नए वार्ड सदस्य को प्रभार दिया जाए. आज भी बहुत प्रभार बाकी है. उन्होंने कहा कि हम वार्ड सदस्य को वार्ड में हो रही सभी कार्यो की जिम्मेवारी दी जाए और उसकी राशि हमें जिला से सीधा वार्ड के खाते में दी जाए. अगर ये सम्भव नही है तो आप को हम सभी वार्ड सदस्य अपना स्तीफा दे देंगे जो बिहार का सबसे काला दिन होगा. अब वार्ड सदस्यो का सब्र का बांध टूटना शुरू हो रहा है. हम वार्ड सदस्यो को नल जल का रिपेयरिंग के लिए जो राशि विभाग द्वारा दी जा रही है उसे मुखिया के खाते में देने के कारण वो भी नही मिल रहा है. जिसके कारण रिपेयरिंग नही हो रहा है.