51 नंबर रेलवे ढाला के समीप से बरामद गंभीर युवक की पटना में उपचार के दौरान मौत ; हत्या या कुछ और जांच के बाद होगा खुलासा

51 नंबर रेलवे ढाला के समीप से बरामद गंभीर युवक की पटना में उपचार के दौरान मौत ; हत्या या कुछ और जांच के बाद होगा खुलासा

 

Add

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के रेलवे ढाला नंबर-51 के समीप बीती रात गंभीर स्थिति में फेंके गये एक युवक को 112 डायल पुलिस के द्वारा उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. उसकी मौत के बाद अब पुलिस जांच में जुटी है कि मामला हत्या का है या कुछ और. अब जांच के बाद खुलासा होगा कि वह कैसे 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप पहुंचा और सड़क किनारे लहुलुहान पड़ा था.

बता दें कि बीती रात्रि गंभीर स्थिति में उस युवक को 112 डायल पुलिस के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां उस युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान भोजपुर निवासी के रूप में की गई. वहीं उसकी पहचान के बाद मोबाइल पर फोन किया गया तो पता चला कि वह छपरा शहर के दहियांवा में अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था. सूचना के बाद उसके रिश्तेदार सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उस युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है.

गंभीर रूप से जख्मी युवक भोजपुर जिला के बखोरापुर निवासी ललन यादव का 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार यादव बताया गया है. वह छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत दहियांवा मोहल्ला में अपने मामा के घर आया हुआ था. वह कैसे रेलवे ढाला के समीप पहुंचा और कैसे जख्मी हुआ, इस विषय में उसके रिश्तेदारों के द्वारा भी अनभिज्ञता जाहिर की गई है. अब जांच के बाद ही खुलासा होगा कि उसकी हत्या की गई या मामला कुछ और है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़